March 29, 2013

Work Life Balance

                                                        Work Life Balance


Life runs around these words
'Success, Wealth, Health, Love, Happiness & family'
You need to set your priority on some of these words.

Working for all day & life may lead you to the top of success,
Success leads to money, money may give you a luxurious life.
But for this, if you loose your Happiness & Health
What is the use of Fame, Success & Wealth...?

Always remember you are a Parent, Son or Daughter,
Before an Employee or a Worker.
So live a balanced working life wisely,
Share Time, Wealth & Happiness with Friends & Family.

Always have time for your Dream & Self Spirit,
Be responsible, don’t ever let your work, health or Dream die.

Make sure when ever some one asks 'How are you…..?,
You always have a positive answer... You needn’t to tell lie.

Human are social creatures by nature,
So also give some time to Society & Nation.

Don’t live life in Hurry & Worry.
Learn how to balance life, because Balance is the Key...
Contentment is the solution of all this worries,
As this old Hindi saying goes ….
"Godhan, gaj dhan, baji dhan aor ratan dhan khan, Jo ave santosh
dhan sab dhan dhhuri saman." (All kind of wealth in this world can
not bring that kind of satisfaction to human beings as contentment
brings)


:Arpan K Sharma

February 15, 2013

Color of life

Color of life


Life has many color ,life have its own Rainbow
COLOR what they mean what they show,let see some form life's vibgyor

Red is the warmest of all colors, red is the color of prosperity and joy
Red roses show passionate love but

you may think red show temper or anger , why ?,. because
Red is the color of Mars, planet is known as the God of Wars.

Universal love has its symbol as Pink
A Pink carnation means "I will never forget you",
Thats why with pink,sun comes and go
Pink provides feelings of caring, tenderness,
self-worth, love and ,acceptance.!!

Brown is the color of the earth and is associated with the life's material side
Brown gives a feeling of solidity, and allows one to stay and hide .

Orange is associated with the benign warmth of the sun,
Thats why People who like orange color are usually thoughtful and sincere.

Blue is the coolest color - the color of the sky, ocean and sleep.
Blue is the color of inspiration,spirituality and truth.
Thats why Blue Iris means "our friendship is very important to me and you."

Yellow is full of creative and intellectual energy
Yellow symbolizes wisdom. Yellow means world is happy .

Green is the color of nature, fertility and life ,
Green symbolizes self-respect and well being
Green contains the powerful energies of nature It also means learning,
Green show growth, desire to expand or increase.
Balance and a sense of order are found in the color Green.
so for a Happy life always Go green

Arpan k Sharma

College Days

.............College Days...........


College Days were best days of my life,
Life was started here with ragging
Sometimes it was funny and sometimes panic.
Because of friends here education was mixed with entertainment,
But some lecturers were really a punishment.
Some time I was busy at last bench in playing game,
But some time I was interested in  getting Knowledge,
That was the start of life in my College.

Funny, crazy, boring, studious all kind of friends,
Loving teachers and boring lecturers,
Strange concepts and rumors, gossips and giggles.

Great fun of ride on bikes in Night,
Some time with friends ,some time for them , we did Fight.
Dream, friend, love and canteen were four loving things,
Laugh together, eat together, did gossips like endless things,
Anyways not were good singers but heart do always sings.

Fresher party rehearsals to love proposals,
Love/crushes to class room blunders,
Nicknames to friends and teachers,
Exam, VIVA, Project reviews to campus interviews,

Each n Every  moment was awesome.

We all were happy we all were in exultation,
Till the painful moments of separation,
When it was time to Part, we returned with a heavy Heart.

Even now we have all things but fun of college days remains Mystery
It is true Life becomes gloomy when College becomes History..



Arpan 

February 14, 2013

मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ


for her ,to whom i haven't met yet  ...

" मैं  तुमसे  मिलना  चाहता  हूँ "

जिन धड़कन में गूँज  है मेरी, मैं उनको सुनना चाहता हूँ!
जिनकी लकीरों में नाम है मेरा, उन हाथो को छुना चाहता हूँ !!
जिसको चुना है  रब ने मेरे लिए , उस सूरत से मिलना  चाहता हूँ !
कंहाँ हो तुम प्रिये ,  मैं तुम से मिलना चाहता हूँ..............
~~~~~~~~

न मिल पाया तुम्हारे कारण  अब तक प्यार मुझे,इस बात पर तुम से  लड़ना चाहता हूँ!
और जो  बचा कर रखा है अब तक इस दिल में , वो  प्यार वारना चाहता हूँ !!
अपने हर तन्हा लम्हे का हिसाब ,  मैं तुमसे  लेना चाहता हूँ !!
हर एक ख्वाब जो बुना है मेने अकेले , अब संग तुम्हारे उसे पूरा करना चाहता हूँ!
कंहाँ हो तुम प्रिये ,  मैं तुम से मिलना चाहता हूँ..............

~~~~~~~~

जिन रहो पर, जिन बागो में,  घुमा बहुत अकेले मैं ,वंहा  अब साथ तुम्हारा  चाहता हूँ!
जो दिल में बसी है  सदियों से , ढेरो बातें , वो  तुम्हे सुनना चाहता हूँ!!
मैं तुम से मिलना चाहता हूँ.....

जिन आँखों में बसी हो , सूरत  मेरी , उन आँखों में  डूबना चाहता हूँ!
खुद को खुद से दूर कंही  मैं , तुम में खोया पाना चाहता हूँ  और  खुद को खोकर तुमको  पाना चाहता हूँ !!
कंहाँ हो तुम प्रिये ,  मैं तुम से मिलना चाहता हूँ..............

~~~~~~~~

हर मंदिर में , इस आलय में, मैं साथ तुम्हारा चाहता हूँ!
मेरे गीतों में स्वर तुम्हारा चाहता हूँ !!
मैं तुम से मिलना चाहता हूँ.....

कंही दूर किसी झील किनारे,संग तुम्हारे , बैठ कर पायल की छन-छन सुनना चाहता हूँ!
हर आईने में अपने साथ   'अक्स' तुम्हारा चाहता हूँ !!
कंहाँ हो तुम प्रिये ,  मैं तुम से मिलना चाहता हूँ.....
मैं तुम से मिलना चाहता हूँ.....

~~~~~~~~ अर्पण ~~~~~~~~

अक्स  =  प्रतिबिम्ब  Image/Reflexion
आईने =  Mirror
गूँज  = Echo
 स्वर = voice
आलय = आवास, घर home
वारना = देना passon





 


December 28, 2012

नहीं तो आएगा वो दिन भी जब आइना तुम पर हँसेगा...

प्रण करो की
अब कोई और लाचार नहीं होगी
कोई और  दामिनी इस तरह बर्बाद  नहीं होगी...
क्या अस्तित्व है हमारे  हाथ पर बंधी  राखी का
अगर हमारे रहते  कोई बहन और माँ इस तरह शर्मशार होगी ..
प्रण करो की
फिर किसी की अस्मिता  इस तरह धूमिल नहीं होगी
फिर किसी की ज़िन्दगी इस तरह तबाह नहीं होगी
फिर किसी दरिन्दे की इस तरह हिम्मत नहीं होगी
इस फेसले  में ताकत लक्ष्मण रेखा सी होगी ...
जिसे पार करने की हिम्मत किसी राक्षश में न होगी
तरस खाएगी मौत उसकी मौत पर ,जिसकी नज़र में दरिंदगी  होगी ......
या तो ये प्रण करो , या भारत माँ  को माँ  कहना छोड़ो
शरू करो जीना सर झुकाकर,जियो खुद से ही नज़र छुपाकर..
न शरू करो जीना  कान  मुँह  और  आँखों  पर   हाथ  रखे  बंदरो  की  तरह ...
नहीं तो आएगा वो दिन भी जब आइना तुम पर हँसेगा
खुद का खून ही तुम्हे नपुंशक कहेगा
या तो दो तुम परिचय की तुम शिवाजी और  भगत सिंग के देश के युवा हो
या फिर इस दामिनी की दामान से  अपना  गला घोट कर खुद का अस्तित्व  मिटा लो ..........



---

 प्रण Pledge,vow
लाचार Obligate ,helpless
अस्तित्व  existence
शर्मशार  ashamed
अस्मिता soul
धूमिल Dispersal

December 22, 2012

नारी !!!!!!!!!!!!!!!



तू  बहुत सहनशील  तू ही सबसे बड़े ह्रदय  वाली है
तू ही माँ , बहिन ,पत्नी , पुत्री , सखी,
तू ही संसार चलने वाली तू ही देवी की तरह पूजे जाने वाली
तू ही देशरक्षा करने  वाली  दुर्गावती ,तू ही लक्ष्मी बाई
तू ही देश को  शिवा देने वालो वाली जीजाबाई

फिर क्यूँ तू  कोख से म्रत्यु तक कोसे जाने वाली..
फिर क्यूँ तू ही दरिंदो की नज़र में आने वाली ..
फिर क्यूँ तू सिर्फ भोगवस्तु माने जाने वाली ...
फिर क्यूँ तू घूंघट में घुट के जीने वाली...
फिर क्यूँ तू बाज़ार में बिकने वाली.....
फिर क्यूँ तू दहेज में जलने वली ,
फिर क्यूँ तू ही हमेशा जलील होने वाली...

नारी तू अपना स्वाभाव बदले ले...
आँशु ,रुन्दन , क्षमा छोड़  जीने का तरीका बदल ले.....
तू अपना सलीका रख पर इनको जीने का तरीका दे!
तू प्रण कर तू अपने अंशो को शिवा बनाएगी और जरुरत पड़ी तो खुद चंडी भी बन जाएगी

प्रण कर   कोई द्रौपदी  अब लाचार नहीं होगी!!!
कोई और अब न  दरिंदो का शिकार होगी , तू खुद इनका फैसला लेगी ,
खुद अपना सलीका ,मान-सम्मान , अपमान  और जिन्दी जीने का तरीका  लिखेगी!

अर्पण

सहनशील    Tolerant
कोख  Womb
सलीका Manners
  

August 15, 2012

निडर-निस्वार्थ - निश्छल - शूरवीर - देशभक्त क्रांतिकारियों को कोटि कोटि नमन

जिन्होंने आराम की खादी  की जगह फाँसी के  फंदे को अपनाया

जिन्होंने दिलो पर गुलाब की जगह  देश को अपनाया ....

जिन्होंने दुश्मन की लाश पर तिरंगा लहराया ...

जिन्होंने  मखमली चादर से ज्यादा सुकून तिरंगे के  कफ़न में पाया ...

"जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी" जिनकी सोच ,जिनके लहू में था 

जिनकी  बदोलत हमे मिली है ये  आज़ादी

उन शहीदों  को , उन क्रांतीकारीयो को कोटि कोटि नमन ...





आशामान  से ऊँचा है आज सर वतन का ..

शूरवीरो  तुम ही हो  अभिमान  वतन का ..

तुम कहना  भारत माँ  से .. नहीं कुछ हाल ठीक हमारे वतन का

जिन्हें तुम सौप गए थे  आज़ाद वतन,उनकी नीच सोच का गुलाम है अभी भी वतन

ये सब सोच से बोने है .. स्वार्थी मिट्टी के  खिलोने है ....

कहना या  तो इन हुक्मरानों को माँ  बुद्धि देदे या फिर  इनको मत्यु देदे ....

लगता है "भगत -सुभाष- आज़ाद-खुदीराम- बिस्मिल " तुम्हे लौट के  आना ही होगा

इस बार इनके स्वार्थ से इनके  अत्याचार से  और ये भ्रष्टाचार से देश को बचाना होगा.....





निडर-निस्वार्थ - निश्छल - शूरवीर - देशभक्त क्रांतिकारियों को  कोटि कोटि नमन

हर सच्चे भारतीय को  स्वतंत्रता दिवस के लिए हार्दिक बधाई.....

...अर्पण कुमार शर्मा

July 31, 2012

"जंतर मंतर " की भीड़ से मेरी भी आवाज़ आए .

हुक्मरानों को भी मालूम  हो  की प्रजा से  छल की सजा  क्या होती है ...
जब - जब खोला  खून इस वतन  का  तो  हर शंहशाह  को  पता चला की बगावत क्या होती है .....
तमन्ना है दिल की , मेरे खून का एक कतरा  तो  कम से कम  इस देश के काम आए ....
मैं  हूँ  नहीं मोजूद  वहाँ  पर  "जंतर मंतर " की भीड़  से मेरी भी आवाज़ आए ....
इस बार तुम न टूटना इस देश के  रखवालो...
 " अन्ना , अरविन्द ,मनीष,प्रशांत , विश्वाश "
बस तुम पर ही  टिकी है इस देश की आश
वक्त  आएगा तो इस माटी पर जाँ भी  निशार देंगे ...
तुम सुधारो  कानून  इस देश का  हम हर कदम पर तुम्हारा साथ देंगे ...

...अर्पण कुमार शर्मा